अग्निपथ योजना के तहत 24 जुलाई से होने वाले अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार में अलर्ट, बढ़ाई जाएगी सुरक्षा।

Desh

अग्निपथ योजना के तहत एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 24 से 30 जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होने वाली हैं। बता दें कि इसको लेकर बिहार में रेलवे स्टेशन, बीजेपी तथा अन्य पार्टियों के दफ्तरों और अन्य सरकारी बिल्डिंगों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाएगी। मालूम हो कि अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया गया था। इस वजह से एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया हैं।

अतिरिक्त पुलिस बल के जवान तैनात

बिहार के पांच जिलों में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन सेंटर बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय ने इन जिलों के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से परीक्षा के दौरान विशेष सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया हैं। परीक्षा के दौरान रेलवे की संपत्ति और राजनीतिक दलों के दफ्तरों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, वहीं प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठानों के आसपास अतिरिक्त पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे।

योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की आशंका

बिहार के पांच जिलों में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक पटना में 13 परीक्षा सेंटर हैं। छपरा और गया में 4-4, मुजफ्फरपुर में 3 और भागलपुर में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 07.30 से शाम के 06 बजे तक दो-दो घंटे की पाली में आयोजित की जाएगी। पुलिस को संदेह हैं कि अग्निवीर परीक्षा के दौरान कुछ छात्र संगठन अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। इससे कानून व्यवस्था बिगड़ेगी और अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.