एक बार फिर जैसे जैसे दुर्गा पूजा से शुरू हो कर महापर्व छठ जैसे त्योहारों का समय क़रीब आता जा रहा है, वैसे ही बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों में बसे लोगों का अपने घरों में अपने परिवार के साथ इन त्योहारों को मनाने के लिए वापसी का दौर भी शुरू हो चला है। जहां अपने शहरों तक आने के लिए लोगों को ट्रेन और हवाई जहाज़ का सहारा लेना पड़ता है। किंतु त्योहारों के बीच सीमित संख्या में ट्रेनों और फ़्लाइटों के बीच टिकटों की उपलब्धता लोगों के लिए बड़ी समस्या होती हैं। इसी को देखते हुए रेलवे की ओर से समय-समय पर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन तो कई ट्रेनों का सेवा विस्तार कर यात्रियों को राहत प्रदान की जाती रही हैं।
दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

इस दीपावली और छठ पूजा पर लोगों का घर आना होगा मुश्किल, जी हां बताते चलें कि पर्व-त्योहार में आने वाली किसी भी ट्रेन में आरक्षण उपलब्ध नहीं हैं। वही राजस्थान में रहने वाले उत्तर बिहार के लोगों को रेलवे ने राहत देते हुए अजमेर-दरभंगा स्पेशल के फेरों में विस्तार किया है। जहां 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा का परिचालन अब 01 दिसंबर तक किया जायेगा। इस ट्रेन की बात करें तो गाड़ी संख्या 05537 के तौर पर स्पेशल ट्रेन हैं। इस दौरान यह ट्रेन दरभंगा से अजमेर के लिए 30 नवंबर तक कुल आठ फेरे लगायेगी। वही 05538 अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दरभंगा के कुल आठ चक्कर लगायेगी, जहां इसका परिचालन 01 दिसंबर तक किया जायेगा।
पर्व-त्योहार पर ट्रेन में सीटों की मारामारी

दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की बात करे तो यह दरभंगा से हर बुधवार को खुल कर सीतामढ़ी रक्सौल गौरखपुर के रास्ते अजमेर तक का रास्ता तय करेगी, वही अजमेर से दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन हर गुरूवार को किया जायेगा। मालूम हो की दीवाली और छठ पर घर जाने के लिए ट्रेन में सीट की मारामारी हैं। हालात यह हैं कि कई गाड़ियों में स्टेट्स नो रूम आ गया हैं।
अन्य स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की संभावना

दरअसल रेलवे ने रिजर्वेशन टिकट के लिए यात्रा करने की तिथि से चार महीना पहले ही बुकिंग का नियम बना दिया हैं। दीवाली-छठ पर्व के मौके पर आरक्षण खुलते ही वेटिंग दिखना शुरू हो जाता हैं। ऐसे में लोगों को कंफर्म टिकट के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। मालूम हो कि रोजी-रोटी के सिलसिले में नौकरीपेशा व्यक्ति से लेकर बाहर पढ़ाई करने वाले विधार्थी समेत अन्य पेशे से जुड़े लोग महानगरों में निवास करते हैं। लेकिन पर्व-त्योहार के मौके पर अपनों के बीच पहुंचने की खुशी ही कुछ और होती हैं। दीवाली और छठ के मौके पर विशेष रूप से लोगों का घर आने की परंपरा रही हैं। ऐसे में जल्द ही दरभंगा अजमेर के बीच सेवा विस्तार के साथ ही कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की भी संभावना है।