बिहार में ट्रेन भटकी रास्ता, पहुंची गलत जगह।

Bihar

बिहार को लेकर अगर कुछ कहा जाए तो इसमें ताज्जुब की कोई नई बात नहीं हैं। आए दिन किसी ना किसी खबर को लेकर बिहार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। और अब एक और नई और अजब-गजब कारनामों को लेकर सुर्खियों में आ गया हैं। और इस बार मामला रेलवे का हैं। दरअसल पूरी खबर पर प्रकाश डालते चले कि बेगुसराय के बछवाड़ा जंक्शन से ट्रेन-15653 गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही अप अमरनाथ एक्सप्रेस को समस्तीपुर रूट पर जाना था। लेकिन ट्रेन हाजीपुर रूट पर चल पड़ी, और विधापतिनगर पहुंच गई।

अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन अपने गंतव्य से भटक कर विद्यापतिनगर जा पहुंची। बता दें कि इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच आपाधापी का माहौल बन गया। ट्रेन करीब तीन किलोमीटर आगे गलत ट्रैक पर दौड़ गई। हालांकि बाद में जब ड्राइवर ने गलत रूट पर ट्रेन डायवर्ट होते देखा तो तत्काल ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद बछवाड़ा जंक्शन के स्टेशन कार्यालय में संपर्क किया गया तो पता चला कि ट्रेन गलत रूट पर चलने लगी हैं। ड्राइवर के मुताबिक उसे इस रूट में गुजरने का कॉशन नहीं मिला था, इसलिए ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर से संपर्क किया।

बाद में अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को आगे गुमटी संख्या -1 तक बढ़ाकर फिर गुमटी-21 बी के नजदीक सही प्वाइंट तक बैक किया गया। और जहां से ट्रेन को समस्तीपुर रूट के रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को लाकर गंतव्य के लिए प्रस्थान किया गया। इस प्रक्रिया में लगभग एक घंटा लग गया। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सोनपुर के डीआरएम ने बछवाड़ा जंक्शन के सहायक स्टेशन मास्टर कुंदन कुमार और सुरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मामले की जांच का आदेश दिया हैं। डीआरएम ने इसे बड़ी लापरवाही करार दिया हैं। और इस पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही हैं।

वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर ये भी खबर आ रही हैं कि तड़के सुबह होने की वजह से ASM समेत रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारी गहरी नींद में थे। बता दें कि बछवाड़ा स्टेशन पर ज्यादा ट्रेनें नहीं रूकती हैं। रेलवे स्टाफ के नींद में रहने की वजह से गलत ट्रैक बना दिया गया। जहां तेज स्पीड में आ रही अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक बदल कर विद्यापतिनगर पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.