पर्व-त्योहार में घर लौटना आसान, रेलवे ने दरभंगा समेत इन रूटों पर दी स्पेशल ट्रेन।

Darbhanga

रेलवे ने पर्व-त्योहार में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए दरभंगा, पटना और सहरसा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। बता दें कि यह ट्रेन आनंद विहार-दरभंगा-आनंद विहार, आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार और आनंदविहार -पटना-आनंदविहार के बीच सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी।

आनंदविहार-दरभंगा-आनंदविहार पूजा स्पेशल

05527 दरभंगा-आनंदविहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार और रविवार को दरभंगा से दोपहर 01.15 में खुलेगी, जो अगले दिन दोपहर 01 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन -05528 आनंदविहार टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनंदविहार से शाम 03.30 में रवाना होगी, जो अगले दिन शाम 03.45 में दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन दरभंगा से खुलकर जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर जंक्शन, सीतापुर सिटी, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रूकते हुए चलेगी।

आनंद विहार-पटना-आनंद विहार स्पेशल

03257 पटना-आनंद विहार टर्मिनल 23 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं रविवार को पटना से रात के 10:20 बजे चलकर अगले दिन शाम 3:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 03258 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल 24 अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को रात के 11:30 बजे चलकर अगले दिन शाम 5:30 बजे पटना पहुंचेगी। मार्ग में दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

सहरसा-अम्बाला-सहरसा स्पेशल

ट्रेन संख्या 05521 सहरसा-अंबाला स्पेशल 21 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को सहरसा से सुबह 9:20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12:30 बजे अंबाला पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05522 अम्बाला-सहरसा स्पेशल 22 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और बुधवार को अम्बाला से दोपहर बाद 3:30 बजे चलेगी व अगले दिन शाम 6:10 बजे सहरसा पहुंचेगी। मार्ग में सोनबरसा कचहरी, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतीहारी, सुगौली, बेतिया, बगहा, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली मुरादाबाद और सहारनपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.