गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, वहीं शादी-ब्याह का सीजन भी चल रहा हैं। ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों की तादाद बढ़ने लगी हैं। जैसा कि आपको पता ही हैं कि ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कितनी देखी जा रही हैं। टिकटों के लिए मारामारी चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा दिल्ली के आनंद विहार से जयनगर और सीतामढ़ी के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं।

रेलवे द्वारा इस रूट पर समर स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की घोषणा से यात्रियों का सफर काफी हद तक आसान हो जाएगा। बता दें कि दिल्ली के आनंद विहार से जयनगर और सीतामढ़ी के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इन ट्रेनों के परिचालन से यूपी और बिहार के लोगों को आने-जाने में आसानी होगी।

ट्रेन के बारे में आगे जानकारी देते चले कि 04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंदविहार समर स्पेशल ट्रेन डीडीयू – पटना – बरौनी – समस्तीपुर – दरभंगा के रास्ते 28 अप्रैल से 12 मई 2023 तक हर हफ्ते के प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को आनंद विहार से सुबह 10.30 में खुलेगी। वहीं वापसी में ट्रेन-04059 जयनगर-आनंदविहार स्पेशल 29 अप्रैल से 13 मई तक हर हफ्ते प्रत्येक शनिवार और बुधवार को जयनगर से शाम के 05 बजे स्टेशन से रवाना होगी जो अगले दिन शाम को 07.55 में आनंद विहार पहुंचेगी।

आनंद विहार-जयनगर-आनंदविहार समर स्पेशल ट्रेन अप-डाउन दिशा में मुरादाबाद -बरेली-लखन ऊ-रायबरेली-अमेठी-प्रतापगढ़-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. -बक्सर-आरा-पटना-बख्तियारपुर-मोकामा-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा एवं मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं इस ट्रेन में द्वितीय-सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक डिब्बा हैं । और सेकेंड एसी क्लास डिब्बा, स्लीपर क्लास के 13 तथा जेनरल क्लास के 05 कोच होंगे।