घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों के अनुसार अपराधी पांच की संख्या में पहुंचे थे। जहां पहले बैंक के मैनेजर को बंधक बना लिया और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया। उस वक्त बैंक में मौजूद कस्टमर से मारपीट भी की। बैंक लूटने के बाद अपराधी आसानी से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर तेघड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

बेगुसराय में आज मंगलवार को दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक को अपराधियों ने लूट लिया। बताते चलें कि बेगुसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-28 के किनारे अवस्थित पंजाब नेशनल बैंक से अपराधियों ने करीब 12 लाख से अधिक की राशि लूट ली हैं। केवल इतना ही नहीं बैंक आए लोगों को भी पिस्टल का भय दिखाकर उनके रूपए लूट लिए।
पुलिस अपराधियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ने की कोशिश में लगी है, और जल्द ही पकड़ लिए जाने का आश्वासन दे रही हैं। हालांकि गौर फरमाएं तो हाल-फिलहाल में बेगुसराय जिले में कई बड़ी घटनाएं घटी हैं। और इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा हैं। अब सवाल यह उठता है कि अपराधी के हौसले इतने बुलंद हैं, जो पुलिस से डरें बिना हर घटना को आसानी से अंजाम दे रहे हैं।