बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका हैं। बता दें कि बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम में भोजपुर की नेहा कुमारी ने ओवरऑल टॉप किया हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा के 120 अंकों की परीक्षा में 99 अंक प्राप्त किए हैं। नेहा के पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी देते चले कि पिता कामेश्वर सिंह किसान हैं, तो माता शीला देवी गृहणी हैं।

नेहा बचपन से ही मेघावी छात्रा रही हैं। नेहा बीएड कर बीपीएससी क्लियर करके अधिकारी बनना चाहती हैं। वहीं बीएड पटना वीमेंस कॉलेज से करने में इच्छुक हैं।

नेहा के अनुसार बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी खान सर के ऑनलाइन क्लासेज ज्वाइन कर की हैं। वहीं दूसरी ओर अधिकारी बनने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। नेहा ने स्नातक की पढ़ाई वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय कॉलेज से संबद्ध इकाई कॉलेज में सत्र 2018-21 हिंदी प्रतिष्ठा विषय से की हैं।
