बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट अंतिम परीक्षा का रिजल्ट दोपहर 02 बजे जारी कर दिया गया है। रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र अपना स्कोर biharboardonline.bihar.gov.in या फिर result.biharboardonline.com वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। ऐसे में टॉपर्स का भी ऐलान हो चुका हैं। खास बात यह है कि तीनो संकाय आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी हैं। तीनों संकाय में लड़कियों ने पहला स्थान हासिल किया हैं।

बताते चलें कि साइंस विषय में आयुषी नंदन टॉपर बनी हैं। आर्ट्स में पूर्णिया की मोहनिशा ने पहला स्थान हासिल किया हैं। वहीं कॉमर्स विषय में एक छात्रा सौम्या पाठक और एक छात्र रजनीश संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं।
