बिहार के व्यक्ति की मौत मलेशिया एयरपोर्ट पर, शव वापस मंगाने को परिवार के पास पैसे नहीं।

Bihar

मलेशिया एयरपोर्ट पर बिहार के एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई। पूरी खबर विस्तार से बताते चलें कि गोपालगंज के एक शख्स जिन्होंने 07 जुलाई को कोलकाता से मलेशिया की फ्लाइट ली थी। इसके एक दिन बाद 08 जुलाई को एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक आया, जिसके बाद मलेशिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मृत्यु 09 जुलाई हो गई। परिवार वालों को जब यह खबर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया।

आर्थिक स्थिति बदहाल

हालांकि इस की खबर मिलने पर शव को बिहार लाने की कोशिश चल रही हैं। मृतक के परिवार वालों ने शव को वापस लाने में मदद करने की गुहार कलेक्टर से लगाई हैं। गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी ब्रजकिशोर सकलदेव पांडेय घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से मलेशिया कमाने गये थे। लेकिन किसे पता था कि वहां से उनकी मौत की खबर आएगी। शव को वापस मंगाने के लिए परिजनों के पास पैसे नहीं हैं। घर में कोहराम मचा हुआ हैं, कई दिनों से घर में चुल्हा नहीं जला हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.