गुदड़ी के लाल ने अपनी काबिलियत की बदौलत कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। बताते चलें कि राजधानी पटना में एक गरीब मजदूर के बेटे को ढ़ाई करोड़ की स्कॉलरशिप मिली हैं। जी हां, सही सुना आपने पटना में एक गरीब मजदूर के बेटे प्रेम कुमार अमेरिका में पढ़ाई करने जाएगा। अमेरिका के लाफायेट कॉलेज में ग्रेजुएशन में दाखिला मिला हैं, जहां प्रेम कुमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग और अंतर्राष्ट्रीय संबंध की पढ़ाई करेंगे। पटना के फुलवारी शरीफ के गोनपुरा गांव के रहने वाले प्रेम कुमार को ढ़ाई करोड़ की डायर फेलोशिप मिली हैं।
पहले महादलित छात्र
इस बात की जानकारी डेक्स्टेरिटी ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ द्वारा मिली हैं। प्रेम कुमार ने डेक्स्टेरिटी ग्लोबल के नेतृत्व विकास और करियर विकास कार्यक्रमों के तहत ट्रेनिंग लिया हैं। बता दें कि प्रेम कुमार को मिली ढ़ाई करोड़ की स्कॉलरशिप अमेरिका के लाफायेट कॉलेज में चार सालों के लिए पढ़ाई और रहने के पूरे खर्च को प्रदान करेगी। जिसमें ट्यूशन, निवास, किताबें, आपूर्ति, स्वास्थ्य बीमा और आने-जाने का खर्च शामिल हैं। मालूम हो कि प्रेम कुमार पहले ऐसे महादलित छात्र हैं, जिन्हें यह फेलोशिप मिली हैं।