बिहार में महिला प्रिंसिपल को लेट से आने का कारण पूछना पड़ा मंहगा, 3 शिक्षिकाओं ने बांधकर पीटा।

Bihar

स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी कोई नई बात नहीं हैं। ताजा मामला पटना का हैं, जहां स्कूल देर से आने का कारण पूछने पर महिला प्रिंसिपल को तीन शिक्षिकाओं ने जमकर धून दिया। पटना के निसरपुरा बुनियादी विद्यालय की प्रिंसिपल को तीन शिक्षिकाओं से लेट आने का कारण पूछना भारी पड़ गया। तीनों शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापिका शारदा कुमारी को कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर दी।

इसके फलस्वरूप प्रिंसिपल द्वारा कमरे में शोर मचाने की आवाज सुनकर बच्चे बाहर जमा हो गए, और चिल्लाने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और कमरे का दरवाजा खोलकर प्रधानाध्यापिका को बचाया। जिसके बाद प्रिंसिपल शारदा कुमारी विक्रम थाना पहुंची और आरोपी 3 शिक्षिकाओं के विरुद्ध बंधक बनाकर मारपीट करने की प्राथमिक दर्ज कराई।

इस घटना की जांच के बाद डीएम चंद्रशेखर सिंह द्वारा तीन दोषी शिक्षिकाओं को निलंबित करते हुए 24 घंटे में सूचना देने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया हैं। पीड़िता प्रिंसिपल के कहे मुताबिक पहले भी उनके साथ आरोपित शिक्षिकाओं ने दुर्व्यवहार किया था, जिसको लेकर उन्होंने वरीय पदाधिकारी को सूचित किया था। लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.