बिहार मे आज रेल हादसे की सुबह हुई हैं। पूरी खबर विस्तार से बताते चलें कि बिहार के सासाराम से गुजरने वाली गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई। ये घटना आज बुधवार के सुबह 06 बजे के करीब की हैं। जब तेज रफ्तार से चल रही मालगाड़ी कुम्हऊ रेलवे स्टेशन पर अचानक पटरी से उतर गई।
ट्रेनों का आवागमन प्रभावित

मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरते ही ट्रैक पर पार्ट-पुर्जे जहां-तहां बिखर गये। घटना के बाद मौके पर रेलवे के कर्मचारी और अधिकारियों की टीम सासाराम और डेहरी रेलवे स्टेशन से मौके पर पहुंची। हादसे के बाद गया-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया हैं। घटना के बाद रेल कर्मी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
रेल यातायात बहाल करने की कोशिश

खबर के मुताबिक पटरी पर जब मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे तो उस समय एक चाभी मैं ट्रैक पर काम कर रहा था। मालगाड़ी के डिब्बे को पटरी से उतरते देख वह जान बचाने के लिए भागने लगे। लेकिन इसी दौरान वह चोटिल हो गए। इसके बाद घायल चाभी मैन को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं। इस हादसे के बाद गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया हैं। रेलवे के अधिकारी इस रूट पर रेल यातायात बहाल करने के लिए प्रयासरत हैं।
