बिहार से इस वक्त बड़ी ही दुखद खबर सामने आ रही हैं। बताते चलें कि वैशाली में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर भीषण सड़क हादसा घटा हैं। इसमें पांच लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई हैं। पूरी खबर की जानकारी देते चले कि यह घटना मुजफ्फरपुर-वैशाली और समस्तीपुर के बीच पातेपुर थाना के चिकनौटा में हुई हैं।

कार मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर जा रही थी, इसमें पांच लोग सवार थे। वहीं ट्रक मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही थी। जहां पातेपुर में लगभग ढ़ाई बजे ट्रक और कार की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं कार में बैठे सभी सवार गाड़ी में ही फंसे रह गए।

वहीं टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दौड़ पड़े। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कार को लोहे की रॉड और खंती से तोड़कर कार में फंसे हुए शवों को बाहर निकाला। सुनने में आ रही जानकारी के मुताबिक सभी मृतक एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे। ये सभी समस्तीपुर के रहने वाले थे, जो मुजफ्फरपुर में किसी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे।

हालांकि दुर्घटना वैशाली जिले में हुई इसे लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया गया। वहीं ठोकर मारने वाले ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला। इस घटना के बाद पातेपुर और ताजपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर विरोध में रोड जाम कर दिया।