Bihar

बिहार दरोगा बहाली का रिजल्ट आ चुका हैं। और इसमें फिर लड़कियों का जलवा कायम हैं। हम बात कर रहे हैं इस परीक्षा में दो सगी बहनों ने बाजी मारी हैं। जो बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां बाजार में एक छोटे दूकान चलाने वाले की बेटी हैं। छोटी सी दूकान से आजीविका कमाने वाले मदन साव बेटी की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं। उनका सपना बेटी ने पूरा कर दिखाया हैं।

मदन साव की दोनों बेटियों ने एक साथ दरोगा बनकर ना केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे परिवार के साथ जिले का भी नाम ऊंचा कर दिया हैं। छोटी सी दूकान चलाने वाले मदन साव की बेटी पूजा और प्रिया शुरू से ही बिहार पुलिस की तैयारी करती थी। जहां ये पढ़ाई के साथ-साथ फिजिकल तैयारियां में भी जुटी हुई थी। गुरूवार को बिहार दरोगा का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसके बाद इस परिवार मे खुशियां फैल गई। एक बहन पूजा का इस परीक्षा में पहला प्रयास था, वहीं दूसरी बहन प्रिया को यह सफलता द्वितीय प्रयास में मिला। पिता की कम आमदनी होने के बाद भी बेटी को भरपूर सहयोग किया, वहीं इसमें रिश्तेदारों ने भी अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.