राजधानी पटना में बेहद ही शर्मनाक हरकत, महिला माइनिंग इंस्पेक्टर की दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई।

Bihar Desh Rajaniti Uncategorized

बिहार हो और यहां कोई कांड ना हो, ये तो हो ही नहीं सकता। हम बता दें आपको कि पटना के बिहटा में महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटे जाने की खबर सामने आई हैं, जो कि बेहद ही शर्मनाक बात हैं। सोमवार को बिहटा प्रखंड में बालू माफिया के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर अनुमंडल दंडाधिकारी और दानापुर थाना के नेतृत्व में ओवरलोडिंग वाहनों के साथ-साथ अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की गई।

बता दें कि इसको लेकर भारी संख्या में पुलिस की टीम पहुंची हुई थी। जहां कोइलवर पुल के नीचे बंद पेट्रोल पंप के पास बालू माफियाओं ने उपद्रव मचाते हुए छापेमारी करने पहुंची टीम पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसमें जिला खनन पदाधिकारी समेत कई निरीक्षक घायल हो गए। पत्थरबाजी के दौरान कुछ उपद्रवी ने महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को भी नहीं बख्शा। बल्कि महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को जमीन पर घसीट-घसीटकर पीटते दिखाई दे रहे हैं, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं।

उपद्रवियों द्वारा माइनिंग टीम के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इसमें पुलिस के कई जवान बचकर भाग निकले, लेकिन महिला माइनिंग इंस्पेक्टर फंस गई। इस मामले को लेकर तीन एफआईआर दर्ज किया गया, जिसमें करीब 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। वहीं 50 वाहनों को भी पकड़ा गया हैं।

पटना डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया हैं। वहीं डीएम के अनुसार इस मामले में जिसकी संलिप्तता रहेगी उसे छोड़ा नहीं जाएगा। इसमें वाहन मालिकों और चालकों के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई चल रही हैं। महिला माइनिंग इंस्पेक्टर की की पिटाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया हैं। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होकर आगे की कार्रवाई में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.