ट्रेन में सफर करने के दौरान अगर रेलवे कर्मचारी द्वारा ही अश्लील हरकत किया जाए तो यात्रियों की सुरक्षित यात्रा पर प्रश्नचिन्ह लग जाता हैं। हालांकि रेलवे द्वारा इस पर सख्त एक्शन लिया गया हैं, लेकिन इससे क्या इस तरह की शर्मनाक हरकत रूक जाएगी। दरअसल पूरे मामले पर प्रकाश डालते चले कि 12 मार्च को कोलकाता से अमृतसर जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री सफर कर रही थी।
महिला पति और अन्य यात्रियों ने की धुनाई

महिला यात्री अपने पति के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस के कोच A-1 में सफर कर रही थी। जहां महिला का बर्थ नंबर-41 था, वहीं टीटीई इसी कोच में 31 नंबर बर्थ पर था। महिला और टीटीई में किस बात को लेकर बकझक हुई यह साफ नहीं हो पाया। परंतु टीटीई मुन्ना लाल ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। महिला के शोर मचाने पर उसके पति ने टीटीई को पकड़ लिया और अन्य यात्रियों के साथ मिल जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद इसकी शिकायत जीआरपी में कर दी।
रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

कंप्लेन दर्ज के बाद आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया। टीटीई मुन्ना लाल बिहार का रहने वाला हैं और सहारनपुर डिविजन में पोस्टेड हैं। यात्रा के वक्त ड्यूटी पर नहीं था। महिला और अन्य यात्रियों के मुताबिक टीटीई शराब के नशे में धूत था। महिला यात्री पर पेशाब किए जाने का मामला सामने आने के बाद रेलवे ने तत्काल एक्शन लेते हुए टीटीई को नौकरी से हटा दिया। रेल मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि टीटीई को नौकरी से हटा दिया गया हैं।
कुछ दिनों पहले फ्लाइट में घटी ऐसी ही घटना

मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला के ऊपर एक यात्री द्वारा पेशाब करने का मामला सामने आया था। जिसपर तत्काल एक्शन लेते हुए उक्त आरोपी यात्री को गिरफ्तार किया गया तथा उसके हवाई यात्रा पर भी रोक लगा दी गई। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि ट्रेन में महिला यात्री पर टीटीई द्वारा इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया गया।
