अब चलती ट्रेन में भी बुक होगी कंफर्म टिकट।

Desh

ट्रेन यात्रियों के लिए अब ट्रेन यात्रा और भी आरामदायक होगी। जी हां, अगले महीने से रेल यात्री चलती ट्रेन में भी ऑनलाइन कंफर्म टिकट बुक करा सकते हैं। रेलवे ने मेल-एक्सप्रेस, दुरंतो, जनशताब्दी, गरीबरथ और वंदे भारत समेत 288 ट्रेनों की सूची जारी करते हुए ऑनलाइन टिकट चेकिंग की व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया हैं।

इससे संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक जुलाई माह के आखिरी तक इन ट्रेनों में टीटीई के लिए एचएचटी से टिकट चेकिंग अनिवार्य हो जाएगी। नयी सुविधा के तहत एसी बोगी के 1, 2, 3 और स्लीपर में खाली बर्थ की सूचना पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम, IRCTC की वेबसाइट तथा इससे संबंधित सभी निजी कंपनियों की मोबाइल ऐप पर उपलब्ध रहेगी।

इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने देशभर के 288 ट्रेन में हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस से टिकट चेकिंग व्यवस्था लागू करने संबंधी दिशानिर्देश सभी जोनल रेलवे को जारी कर दिया हैं। एचएचटी से टिकट चेकिंग से टीटीई आरएसी और वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की अनदेखी नहीं कर सकेंगे। रेलवे द्वारा दी गई इस सुविधा के बाद यात्रियों को आसानी से चलती ट्रेन में कंफर्म टिकट उपलब्ध हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.