छठ महापर्व का आज दूसरा अनुष्ठान खरना पूजा हैं। वहीं बाहर से लौटने वाले सांध्यकालीन अर्घ्य के दिन किसी तरह घर लौटने की जहोजद्द में लगे हुए हैं। ऐसे में आमतौर पर महानगरों से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही हैं। वहीं दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों से बिहार आने वाली बसों में टिकट बुकिंग नहीं हैं। कारण पहले ही लोग टिकट बुकिंग करा चुके हैं और बस में नो रूम की स्थिति हैं।

त्योहारी सीजन को लेकर वर्तमान में अन्य दिनों की अपेक्षा किराया दो-तीन गुणा अधिक मंहगा हो गया हैं। मालूम हो कि छठ पूजा मनाने के लिए दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग बिहार-यूपी और झारखंड के लिए रवाना हो रहे हैं। भीड़ इतनी हैं कि रेलवे स्टेशनों पर पैर रखने की तिल भर जगह नहीं हैं। ट्रेन टिकट तो मिलना दूर फ्लाइट का किराया भी आसमान छू रहा हैं।

बिहार आने वाली फ्लाइट के किराए की बात करें तो दिल्ली से दरभंगा का किराया सामान्य दिनों में 4500 रूपया और अभी 17530 रूपया, दिल्ली से पटना का सामान्य दिनों में 4000 और अभी 11000, दिल्ली से गया आम दिनों में 5864 और वर्तमान में 15614 रूपया हैं।
