राजधानी पटना के बाद बिहार के कई शहरों में सीएनजी बसें चलाई जाएगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से जल्द ही लोगों को बसों की सौगात मिलेगी, जिसमें बिहार के अलावा दूसरे राज्यों के लिए यहां से नई सरकारी बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें कोसी-सीमांचल, उत्तरी बिहार, मिथिलांचल और झारखंड के लिए बसें चलेगी।
प्रदूषण पर नियंत्रण

बिहार को प्रदूषणमुक्त बनाने और पेट्रोलियम की बचत करने की दिशा में परिवहन विभाग ने काम करना शुरू कर दिया हैं। सीएनजी से बसों का परिचालन होने से प्रदूषण पर काफी हद तक नियंत्रण होगा, वहीं वायु प्रदूषण में कमी आएगी। जिला पथ परिवहन निगम इसकी प्रक्रिया में जुटी हैं, जल्द ही नये बसों के परिचालन की स्वीकृति मिलेगी।
इन रूटों पर चलाई जानी हैं बसें

जिन रूटों पर बस चलाई जाएगी उसमें 02 बस पूर्णिया के लिए अलग-अलग रूट से निर्धारित हैं। 01 बस जयनगर के लिए बेगुसराय-दरभंगा होकर, 01 बस रोसड़ा के लिए बेगुसराय-समस्तीपुर होकर, 01 बस मुंगेर से बिहारीगंज के लिए खगड़िया होकर, 01 बस मुंगेर से सीधा बिहारशरीफ के लिए चलेगी। इसी तरह 01 बस, मुंगेर से रक्सौल बेगुसराय-मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी। इन बसों के परिचालन शुरू होने से लोगों को राहत प्रदान होगी।
