मुजफ्फरपुर से इस वक्त बेहद ही दुखद घटना की खबर सामने आ रही हैं। बता दें कि मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के माधोपुर सुस्ता रेल फाटक के नजदीक यह घटना घटी हैं, जहां आरबीबीएम कॉलेज में अध्ययनरत एक 23 वर्षीय छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस घटना से इलाके के लोग सन्न रह गए हैं।

सरैया थाना क्षेत्र के डोकरा गांव की रहने वाली छात्रा का नाम गुड़िया कुमारी हैं। घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों के मुताबिक रेलवे लाइन पार करते समय छात्रा के कान में हेडफोन लगा था, और वह उस समय किसी से फोन पर बात कर रही थी। कान में हेडफोन लगाने की वजह से ट्रेन के हॉर्न की आवाज तक सुनाई नहीं दी। जिसके बाद ट्रेन से कटकर छात्रा की मौत हो गई।

इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं इस हादसे में जान गंवाए छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
