कोरोना वायरस ने साल 2020 के मार्च में तबाही मचाने आई थी। जिसके बाद पूरे देश में लॉकडाउन लगा दी गई। कई महीने लोग इस बीमारी को लेकर खौफ के साए में रहे। स्थिति थोड़ी संभली तो फिर जनजीवन पटरी पर धीरे-धीरे लौटने लगा। लेकिन फिर 2021 में दूसरे लहर ने तबाही मचा दी, यह पहले लहर से भी खतरनाक था, कोरोना से सबसे अधिक मृत्यु दूसरे लहर के दौरान हुई।

कोरोना के खौफ से लोग उबरने की कोशिश ही करते हैं कि फिर यह अपना पांव पसारने लगता हैं। लोगों को लगा कि कोरोना का दौर अब नहीं लौटेगा, लेकिन ऐसा कहां। उस दौर की आशंका फिर से जताई जाने लगी हैं। कोरोना के मरीजों में फिर से इजाफा होने लगा हैं। खासकर इसमें बिहार और अपने दरभंगा की बात करें तो यहां सख्ती दिखाई देने लगी हैं।

दरभंगा में कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया हैं। वहीं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सर्दी-जुकाम से पीड़ित व्यक्ति अगर ओपीडी में दिखाने आते हैं तो सबसे पहले कोरोना टेस्ट किया जाए। कोरोना का मामला फिर बढ़ने लगा हैं। इसको लेकर बिहार के सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी हैं। मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना की विधि व्यवस्था देखी जा रही हैं।

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था तीन शिफ्ट में किया गया हैं। वहीं दरभंगा एयरपोर्ट पर दो शिफ्ट में टेस्टिंग चल रहा हैं। कोरोना धीरे-धीरे फिर से अपना पैर फैला रहा हैं। इससे बचने के लिए लोगों को खुद जागरूक होना होगा। भीड़ भाड़ वाले एरिया में मास्क लगाएं बिना ना निकले, वहीं साफ-सफाई को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी, जिससे कोरोना से बचा जा सके।