दरभंगा एम्स को सहरसा शिफ्ट किए जाने का नारा लगाने वालों का मुंह बंद।

Bihar Darbhanga Desh Rajaniti Uncategorized

दरभंगा में एम्स निर्माण, निर्माण कार्य ना होकर एक मजाक बनकर रह गया हैं। जी हां, बता दें कि दरभंगा में एम्स निर्माण की घोषणा के कई सालों बाद भी अब तक यह बन नहीं पाया हैं। दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए डीएमसीएच की जमीन पर काम भी शुरू किया गया, लेकिन फिर डीएमसीएच परिसर में एम्स निर्माण से आने वाली परेशानियों का हवाला देते हुए इसे अशोक पेपर मिल के जमीन पर बनाने की बात कही गई।

इसे लेकर भी कहा जाने लगा कि अशोक पेपर मिल बहुत नीचे हैं, इसमें बाढ़ का पानी समेत कई अन्य समस्याएं गिनाने के बाद यहां से शोभन-एकमी बाईपास के किनारे एम्स निर्माण की सहमति बनी। लेकिन यहां भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। यहां तक कि दरभंगा से सहरसा में एम्स ट्रांसफर होने की अफवाहें उड़ने लगी।

कुछ लोग दरभंगा के बजाय सहरसा में एम्स निर्माण का ढ़ोल पीटने लगे। लेकिन अब सहरसा में एम्स निर्माण का सपना संजो रहे लोगों का सपना चकनाचूर हो गया हैं। दरअसल अब दरभंगा में शोभन-एकमी बाईपास किनारे एम्स का निर्माण कंफर्म हो गया हैं। लोगों द्वारा लगाए जा रहे तमाम अटकलों पर विराम लग गया हैं। एम्स कहीं नहीं अपने दरभंगा में ही बनेगा, इसको लेकर निर्माण की प्रक्रिया भी तेज हो गई हैं।

राज्य सरकार द्वारा शोभन-एकमी बाईपास के किनारे एम्स निर्माण को लेकर हरी झंडी पहले ही दिखाई जा चुकी हैं। वहीं अब बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन ने मिट्टीकरण और चहारदीवारी निर्माण के लिए टेंडर के लिए विज्ञापन जारी कर दिया हैं। इसके तहत एम्स निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी द्वारा 06 माह के अंदर मिट्टी भराई और चहारदीवारी का काम पूरा किया जाना हैं।

मालूम हो कि शोभन-एकमी बाईपास किनारे 150 एकड़ जमीन पर एम्स का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि बिहार का दूसरा एम्स अपने मिथिलांचल यानी दरभंगा में बनेगा। तमाम अटकलों के बाद फिर से दरभंगा में एम्स निर्माण की पहल तेज होने से लोगों के मन में नयी उम्मीद जगी हैं। दरभंगा में एम्स के निर्माण से शहर के विकास और विस्तार में तो तेजी आएगी ही, वहीं इससे उत्तर बिहार समेत नेपाल के लोग लाभान्वित होंगे। कारण अभी भी लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना, दिल्ली का रूख करना पड़ता हैं, लेकिन दरभंगा में एम्स बन जाने के बाद सुदूरवर्ती इलाकों समेत यूं कहें तो उत्तर बिहार के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.