दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष सूचना हैं। बताते चलें कि झांसी-कानपुर सेंट्रल स्टेशन के मध्य ऊसरगांव-काल्पि-चोरांह स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य की वजह से ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया हैं। जिसमें 28 नवंबर को दरभंगा से खुलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं 25 नवंबर को अहमदाबाद से दरभंगा के लिए चलने वाली ट्रेन-09465 भी रद्द की गई हैं।
