दरभंगा-अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। जी हां बता दें कि ट्रेन यात्रा करने जा रहे हैं तो सारी मालूमात कर के ही निकले। जिससे बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता हैं। दरभंगा-अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा जंक्शन से खुलने वाली प्रमुख ट्रेन हैं।

वहीं आगे बताते चलें कि पश्चिम मध्य रेलवे ने बीना-गुना रेलखंड के पिपरईगांव, गुनेरू बामोरी एवं मुंगावली रेलवे स्टेशनों पर एनआई कार्य होने की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन बदले रूट से किया जा रहा हैं।

इसमें ट्रेन-19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को 06, 08, 11, 13, 15, 18 और 20 जनवरी को परिवर्तित मार्ग मक्सी-संतहिरदासपुर नगर-निशतपुरा-बीना के रास्ते चलाई जाएगी।

वहीं ट्रेन-19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस दरभंगा से 07, 09, 11, 14, 16 और 18 जनवरी को खुलकर परिवर्तित मार्ग बीना-निशतपुरा-संतहिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलाई जाएगी।
