दरभंगा में एम्स का सपना अब धरातल पर आकार लेने लगा हैं। जी हां बताते चलें कि कैबिनेट की बैठक में एम्स निर्माण के लिए पहले ही राशि जारी के प्रस्ताव पर पहले ही हरी झंडी मिल गई थी। वहीं अब राज्य सरकार ने 309 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार ने 309 करोड़ रुपए एम्स के लिए आवंटित जमीन पर मिट्टी भराई और समतलीकरण करने के लिए जारी किए हैं। इस राशि से एम्स के लिए आवंटित जमीन पर मिट्टी भराई और समतलीकरण करने का काम किया जाएगा।

मालूम हो कि दरभंगा में एम्स का निर्माण शोभन बाईपास सड़क किनारे करीब 154 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया हैं। वहीं बता दें कि सरकार की इसी जमीन के अंतर्गत साढ़े 36 एकड़ रैयती जमीन भी अधिग्रहित की गई हैं। एम्स के लिए सभी जमीन को मिलाकर कुल 189.94 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका हैं।

मालूम हो कि एम्स के लिए आवंटित जमीन शोभन बाईपास सड़क किनारे आमस-दरभंगा फोरलेन से केवल पांच किलोमीटर दूर हैं। यहां आने-जाने के लिए लोग बिना किसी जाम में फंसे आसानी से पहुंच सकेंगे। वहीं दरभंगा शहर की सीमा पर एम्स का निर्माण होने से शहर को एक नया विस्तार मिलेगा। साथ ही क्षेत्र में इससे रोजगार के नये अवसर प्रदान होंगे।
