दरभंगा एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन और रनवे विस्तार का रास्ता साफ हो गया हैं। आखिरकार दरभंगा एयरपोर्ट के 24 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। इसका इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा था। बताते चलें कि दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 78 एकड़ जमीन की मांग की जा रही थी, जिसमें अब जाकर 24 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हुई हैं।
लंबे समय बाद 24 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी

24 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही रनवे विस्तार, नये टर्मिनल भवन और नाइट लैंडिंग फैसिलिटी की व्यवस्था का रास्ता साफ हो चला हैं। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने में करीब दस महीने का समय लगा। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने सोमवार को इस जमीन का प्रभार अधियाची पदाधिकारी संयुक्त सचिव, मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग बिहार सरकार को शेष जमीन 17.10 एकड़ जमीन सौंप दी। जिसे वे राज्य सरकार की तरफ से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हस्तांतरित कर सकें।
एयरपोर्ट पर बढ़ेगी फैसिलिटी

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही दरभंगा एयरपोर्ट से रात में भी निर्बाध रूप से फ्लाइटों का आवागमन हो सकेगा। एयरपोर्ट पर नाईट लैंडिंग फैसिलिटी की सुविधा बहाल होने से फ्लाइट की संख्या बढ़ेगी, साथ ही नये शहरों के लिए उड़ान भी शुरू किया जा सकेगा। वहीं रनवे का विस्तार होने से बड़े विमानों की लैंडिंग भी हो सकेगी। CAT-1 लाइटिंग सिस्टम लग जाने से घने कोहरे-कुहासे में भी फ्लाइटों का आवागमन प्रभावित नहीं होगा।
