दरभंगा एयरपोर्ट जो सुरक्षा के सभी मानकों पर खरा उतरता हैं, उसमें भारी चूक का मामला देखने को मिल रहा हैं। बताते चलें कि शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने को लेकर मोतिहारी का युवक मुंबई की यात्रा के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचा था।

दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की सामान चेकिंग के दौरान उक्त युवक के पास से एक मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस (09 एमएम) का बरामद किया गया। जिसके बाद तत्काल उस युवक को सुरक्षा में तैनात जवान ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक खुद को पत्रकार बता रहा हैं।

गिरफ्तार युवक मोहम्मद कलामुद्दीन को हवाई अड्डा की पुलिस ने सदर थाना को सौंप दिया हैं। मोहम्मद कलामुद्दीन के पास से हथियार के साथ ही कई फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ हैं, जिसकी जांच-पड़ताल चल रही हैं।
