दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली रूट पर लगातार दूसरे दिन फ्लाइट रद्द।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

दरभंगा एयरपोर्ट पर कोहरे-कुहासे को लेकर विमानों की उड़ान चरमरा गई हैं। बताते चलें कि दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली रूट पर लगातार दो दिनों से विमानों की आवाजाही ठप्प रही। जबकि सामान्य दिनों में दरभंगा से दिल्ली के बीच प्रतिदिन दो जोड़ी फ्लाइट का संचालन किया जाता हैं। मालूम हो कि सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ दरभंगा-दिल्ली रूट पर ही होती हैं। फ्लाइट रद्द रहने से यात्रियों की परेशानी बढ़ चली हैं।

बताते चलें कि कुहासे की वजह से बेंगलुरू से दरभंगा की फ्लाइट भी काफी देरी से पहुंची। देर से फ्लाइट लैंड होने के कारण वापसी के लिए उड़ान नहीं भर सका। इसको लेकर यात्रियों में काफी रोष था। कारण यह रहा कि बेंगलुरु से तीन घंटा लेट फ्लाइट ने दरभंगा के लिए उड़ान भरा जो दरभंगा में दोपहर 02.18 के करीब लैंड किया। दरभंगा से बेंगलुरू के लिए फ्लाइट उड़ान नहीं भर सका, जिसको लेकर यात्रियों में आक्रोश देखा गया।

यात्रियों के मुताबिक एयरपोर्ट पर कई घंटे बैठने के बावजूद एयरलाइंस द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई, इसको लेकर एयरलाइंस कर्मचारियों के साथ यात्रियों की नोंक झोंक भी हुई। दरभंगा एयरपोर्ट पर वर्तमान में 6 रूट पर विमानों की आवाजाही होती हैं, लेकिन शुक्रवार को केवल तीन रूटों पर ही विमान ने उड़ान भरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.