दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली की एक भी फ्लाइट उपलब्ध नहीं, आखिरकार क्या हैं माजरा?

Darbhanga

दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान की जो खबरें सामने आ रही हैं, वो बेहद ही शर्मनाक हैं। कारण बताते चलें कि दरभंगा एयरपोर्ट जो कभी अधिक यात्रियों के मामले में रिकॉर्ड बना रहा था वो आज भड़भड़ा रहा हैं। दरअसल दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली के बीच 27 और 28 जुलाई को एक भी फ्लाइट का उपलब्ध नहीं होना। लिहाजा लोगों को मजबूरन पटना से फ्लाइट लेनी पड़ रही है। मालूम हो कि दरभंगा से दिल्ली रूट पर‌ यात्रियों की भीड़ अधिक होती हैं। इसलिए प्रतिदिन दरभंगा-दिल्ली रूट पर दो विमान उड़ान भरती हैं।

कंपनी की तरफ से कोई सूचना नहीं

लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए लगातार दो दिनों से एक भी फ्लाइट उपलब्ध नहीं हैं। इसको लेकर मिथिलांचल खासकर दरभंगा से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा करने वाले लोग निराश हैं। लोगों को इसके लिए पटना एयरपोर्ट का रूख करना पड़ रहा हैं। दरभंगा-दिल्ली रूट पर 27 और 28 जुलाई को विमान सेवा ठप्प रहने की अब तक विमानन कंपनी की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर ऐतराज जताया जा रहा हैं।

पटना जाने की मजबूरी

मालूम हो कि दरभंगा से दिल्ली रूट पर ही सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ होती हैं, बावजूद इसके दो दिन से एक भी फ्लाइट उपलब्ध नहीं होना बड़ा सवाल खड़े करता हैं। इसे लेकर ना तो एयरलाइंस कंपनियों ने सूचना दी हैं, और ना ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कोई अधिसूचना जारी की हैं। लेकिन इस सबसे अधिक परेशानी यात्रियों की बढ़ गई हैं, जिन्हें दिल्ली की हवाई सफर के लिए मजबूरन पटना का रूख करना पड़ रहा हैं।

दिल्ली रूट पर यात्रियों की भीड़ सर्वाधिक

बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा 08 नवंबर 2020 को चालू की गई थी। जिसके बाद से अब तक करीब 10 लाख से अधिक यात्री हवाई सफर कर चुके हैं। जिसमें सबसे अधिक दिल्ली रूट पर यात्रियों की भीड़ होती हैं। दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता के लिए सीधी विमान हैं। वहीं दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु रूट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण 2-2 विमानों का संचालन किया जाता हैं। लेकिन दो दिनों से दिल्ली की एक भी फ्लाइट उपलब्ध नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.