त्योहार में दरभंगा एयरपोर्ट को मिली नयी फ्लाइट की सौगात।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

पर्व-त्योहार में दिल्ली से दरभंगा जाने वाले लोगों का हवाई सफर आसान हो गया हैं। इसका कारण बता दें कि ‌दरभंगा-दिल्ली रूट पर फ्लाइटों की संख्या बढ़ा दी गई हैं। जहां अब दरभंगा एयरपोर्ट पर पहले की तरह से दो-दो फ्लाइट की सुविधा बहाल हो गया हैं। दिल्ली से दरभंगा के बीच दो-दो विमान सेवा चालू होने से लोगों को काफी हद तक राहत मिली हैं।

लोगों को सुविधा

मालूम हो कि दरभंगा-दिल्ली रूट पर सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ होती हैं। ऐसे में पहले की तरह दो-दो विमानों का संचालन शुरू होने से आवागमन काफी हद तक आसान हो चला हैं। बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से वर्तमान में दिल्ली रूट पर प्रतिदिन दो-दो फ्लाइट, मुंबई-हैदराबाद-बेंगलुरू-कोलकाता रूट पर एक-एक फ्लाइट उड़ान भर रहा हैं। दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा चालू होने के बाद से लेकर अब तक सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ दिल्ली रूट पर रही हैं। वहीं दीपावली और छठ पर्व में विशेषकर घर आने वाले लोगों को फ्लाइट की संख्या बढ़ाएं जाने से सुविधा मिल गई हैं।

यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी

दिल्ली से दरभंगा रूट पर एक ही फ्लाइट के परिचालन से यात्रियों को समस्या आ रही थी। लेकिन दो-दो विमानों का संचालन बहाल होने से काफी हद तक राहत मिल रही हैं। इसके साथ ही बता दें कि दरभंगा-मुंबई रूट पर 21, 23, 28 और 29 अक्टूबर को तीन-तीन फ्लाइटों का परिचालन होगा। फ्लाइट बढ़ने से यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी, जो काफी कम हो गई थी। दरभंगा एयरपोर्ट से प्रतिदिन 8 से 10 विमानों का संचालन हो रहा था, लेकिन विमानों के बढ़ने से यात्रियों की संख्या में जबरदस्त उछाल आएगी वहीं लोगों को यात्रा करने में सुविधा होगी।

पर्व-त्योहार में यात्रियों को राहत

खासकर ऐसे वक्त जब दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा को लेकर किरकिरी बनी हुई हैं। लोगों को दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करना मंहगा पड़ रहा हैं। फ्लाइट कम होने की स्थिति में मंहगे हवाई टिकट लेना सब के बस में नहीं हैं। आम आदमी के हवाई उड़ान का सपना दम तोड़ने लगा हैं। दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट की संख्या में लगातार कमी होना भी किराया वृद्धि एक वजह हैं। त्योहार में एकदम से किराए में बढ़ोतरी हो जाती हैं, लोगों का लौटना मुश्किल हो जाता हैं। खासकर महानगरों से आने वाले फ्लाइटों में कमी भी एक बड़ी वजह हैं, जो लोगों की समस्याओं को बढ़ा देती हैं। लेकिन दीपावली और छठ पर्व में यात्रियों को सहूलियत देते हुए पहले से दिल्ली-दरभंगा रूट पर दो-दो फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.