पर्व-त्योहार का मौसम चल रहा हैं। ऐसे में लोगों के लौटने का सिलसिला जारी हैं। और वहीं दरभंगा एयरपोर्ट के लिए भी अच्छी खबर हैं, कारण बताते चलें कि पहले की तरह दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू रूट पर दो-दो तथा हैदराबाद और कोलकाता रूट पर एक-एक फ्लाइट उड़ान भर रही हैं। विमानों की संख्या बढ़ने के साथ ही यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित भीड़ में बढ़ोतरी हुई हैं।

फ्लाइट की संख्या बढ़ने से लोगों को काफी राहत मिल रही हैं, खासकर त्योहार में घर लौटने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध हो गई हैं। पहले की तरह दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही हैं। बीच में दरभंगा एयरपोर्ट से 8-10 विमानों का परिचालन हो रहा था। जिससे यात्रियों की संख्या में भी काफी कमी देखी जा रही थी। लेकिन अब फ्लाइट की संख्या बढ़ाए जाने से दरभंगा एयरपोर्ट गुलजार होने लगा हैं।

दीपावली और छठ पर्व में यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना को भांपते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने डीजीसीए से अतिरिक्त फ्लाइट के संचालन की परमीशन मांगी थी। जिसके बाद डीजीसीए को एयरफोर्स ने 20 अक्टूबर से अतिरिक्त फ्लाइट की उड़ान को अनुमति प्रदान कर दी। इसके बाद से दरभंगा एयरपोर्ट पर शेड्यूल से अधिक विमानों का उड़ान संभव हो पा रहा हैं। फ्लाइट की संख्या बढ़ाए जाने से बाहर से आने वाले लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही हैं।

दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ रही हैं। जहां कुछ दिनों पहले तक यात्रियों की कम संख्या को लेकर किरकिरी बनी हुई थी, वहीं अब पहले की तरह दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही हैं।