दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा चरमराने लगी हैं। गुरुवार को दरभंगा एयरपोर्ट से एक भी विमान उड़ान नहीं भर सका। बताते चलें कि ठंड का प्रकोप बढ़ चला हैं वहीं गुरुवार को खराब मौसम और कम दृश्यता की वजह से फ्लाइटों की उड़ान रद्द रही। हालांकि ठंड के मौसम में कोहरे-कुहासे को लेकर पहले ही दिन आशंका जताई जाने लगी थी कि फ्लाइट्स का उड़ान प्रभावित हो सकता हैं।

अब सवाल ये उठता हैं कि दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने के लिए पहुंचे यात्री जिन्हें ऐन वक्त पर पता चलता हैं कि फ्लाइट रद्द हो गई हैं। उनकी मनोस्थिति क्या होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं। दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता समेत अन्य शहरों के लिए फ्लाइटों की उड़ान रद्द कर दी गई। सिर्फ उड़ान ही रद्द नहीं किया गया बल्कि दरभंगा एयरपोर्ट पर किसी विमान की लैंडिंग भी नहीं हुई।

गुरुवार से ही मौसम खराब हैं, जहां सुबह से चारों तरफ घना कोहरा-कुहासा छाया रहा। धूंध इतनी कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर को लेकर दरभंगा समेत दूर-दराज के जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। जिसमें हवाई यात्रा करने वाले से लेकर विभिन्न शहरों से आने वाली फ्लाइटों से पहुंचने वाले यात्रियों को रिसीव करने वाले लोग भी थे।

मालूम हो कि दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर को लेकर अधिक यात्रियों की भीड़ के बावजूद एयरपोर्ट पर इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम तक नहीं लगाया जा सका हैं। दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा चालू हुए दो साल हो गए हैं लेकिन एयरपोर्ट पर यात्रियों सुविधाओं का घोर अभाव हैं। वहीं विपरीत मौसम में विमानों की लैंडिंग तक नहीं हो पाती हैं।

अगर दरभंगा एयरपोर्ट पर इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम लग गया होता तो आज फ्लाइट कैंसिल होने की नौबत नहीं आती। घने कोहरे और लो विजिबिलिटी में भी विमानों को लैंड कराया जा सकता हैं लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट की बात निराली हैं। यहां विकास और विस्तार की बड़ी-बड़ी बातें तो की जाती हैं लेकिन योजना सिर्फ हवा-हवाई में ही रहता हैं ये कभी धरातल पर नहीं उतरता।

खैर जिस तरह से मौसम अपना रंग बदल रही हैं उससे तो साफ हैं कि अगले कुछ दिनों तक दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा की यहीं स्थिति रहेगी। पिछले साल भी दरभंगा एयरपोर्ट का यही हाल रहा था। दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों का रूझान फिर से पटना की तरफ बढ़ने लगा हैं। आखिरकार लोग भी इससे परेशान हो गए हैं।