कनकनी और तेज बर्फीली हवाओं से ठंड काफी बढ़ गई हैं। यहां तक कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया हैं, शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं। कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। मौसम की बेरूखी से दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली विमान भी अछूता नहीं रहा हैं। और यही कारण हैं कि सोमवार से ही दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित हैं। हवाई यातायात पूरी तरह से ठप्प पड़ गई हैं।

नये साल की शुरुआत के साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही हैं। जहां नववर्ष के आगाज के साथ ही दरभंगा से हवाई यात्रा करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं। सोमवार को खराब मौसम की वजह से सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई, तो वहीं घने कोहरे और सर्द शीतलहरी को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट एक भी विमान नहीं पहुंचा। इसकी वजह से दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रा करने पहुंचे पैसेंजर और बाहर से आने वाले यात्रियों को रिसीव करने पहुंचे लोग को निराश होकर लौटना पड़ा।

मंगलवार को भी मौसम का मिजाज जस का तस बरकरार रहा। और यही कारण था कि मंगलवार को भी दरभंगा एयरपोर्ट से आने-जाने वाले फ्लाइटों का आवागमन ठप्प रहा। खराब मौसम की वजह से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता और हैदराबाद से आने वाली सभी फ्लाइटें रद्द कर दी गई तो वहीं दरभंगा से एक भी विमान उड़ान नहीं भर सका। ऐसे में यात्रियों की समस्या तो बढ़ी ही साथ ही उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

बताते चलें कि दरभंगा एयरपोर्ट से मंगलवार को हैदराबाद और कोलकाता की फ्लाइट रद्द होने के संबंध में एयरलाइंस इंडिगो ने पहले ही घोषणा कर दी थी। परंतु मुंबई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की उड़ान के ऐन वक्त पर सूचना दी गई, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोगों में इसे लेकर नाराजगी साफ देखी गई। यात्रियों की स्थिति कांटों तो खून नहीं वाली थी, जिन्हें वापस लौटने के अलावा कोई चारा नहीं था। वहीं इमरजेंसी फ्लाइट पकड़ने के लिए कई लोगों ने पटना एयरपोर्ट के लिए रूख किया।

दरभंगा एयरपोर्ट से बुधवार को विमान सेवा का परिचालन होने से यात्रियों को आसानी हुई, लेकिन कोलकाता रूट पर जाने वाले यात्रियों को निराशा हाथ लगी। बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से कोलकाता के बीच सोमवार से ही फ्लाइट रद्द रहने से यात्रियों को समस्या उठानी पड़ी। हालांकि दो दिन लगातार दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद की फ्लाइट रद्द रहने के बाद बुधवार को इस रूट पर विमानों का परिचालन बहाल हुआ, जिससे कहीं ना कहीं यात्रियों को थोड़ी राहत पहुंची।
मालूम हो कि पिछले वर्ष भी ठंड के मौसम में विमानों की उड़ान प्रभावित हुई थी। जिसके बाद दरभंगा एयरपोर्ट पर इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम लगाने की गहमागहमी बढ़ गई। लेकिन इसे लेकर सिर्फ चर्चाओं का बाजार गर्म रहा और फिर यह बात धीरे धीरे ठंडा पड़ गया। और इसी का नतीजा हैं कि इस बार भी ठंड के मौसम में लोगों को इस समस्या से दो-चार होना पड़ रहा हैं। दरभंगा एयरपोर्ट पर इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम के अभाव में कम दृश्यता में फ्लाइटों की लैंडिंग कराना संभव नहीं हैं। लिहाजा एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से ऐसे मौसम में ना ही विमानों की लैंडिंग और ना उड़ान भरने की अनुमति दी जा रही हैं। और इसी आशंका को भांपकर दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्री पटना एयरपोर्ट का रूख करने लगे हैं। यात्रियों के मुताबिक दरभंगा से कभी भी फ्लाइट रद्द होने का डर मन में बना रहता हैं। और जिस तरह का मौसम हैं उससे विमानों का परिचालन प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई हैं।