दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी।

Bihar Darbhanga Desh Rajaniti Uncategorized

दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल बात ये हैं कि यात्रियों को एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को सिविल एंक्लेव में भीड़-भाड़ से निजात मिलेगी। मालूम हो कि दरभंगा एयरपोर्ट पर अधिक संख्या में यात्री सफर करते हैं। और इसी को देखते हुए वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के पास नया सिविल एंक्लेव बनाया जाएगा।

नये सिविल एंक्लेव करीब 2.42 एकड़ में बनेगा। यह जगह टर्मिनल भवन के एकदम पास में हैं। इसको लेकर 10 दिनों में भवन निर्माण का काम शुरू किए जाने की जानकारी सामने आई हैं। वहीं भवन के सीमांकन का कार्य आरंभ कर दिया गया हैं। उम्मीद जताई जा रही हैं कि नये भवन को सितंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।

नया भवन बन जाने से दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधा उपलब्ध होगी। जहां नये भवन से यात्रियों को एयरपोर्ट में प्रवेश मिलेगा, वहीं वर्तमान सिविल एंक्लेव से यात्री बाहर निकल सकेंगे। दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ अधिक होने से सिविल एंक्लेव में बैठने के लिए जगह नहीं मिलती हैं। इसकी वजह से कई कई घंटे खड़े होकर समय बिताने की मजबूरी होती हैं। लेकिन नया भवन बनने से उनकी समस्या दूर हो सकती हैं।

बताते चलें कि दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत 08 नवंबर 2020 को हुई थी। तीन शहरों दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए शुरू हुई हवाई सेवा आज कई शहरों तक जा पहुंची हैं। दरभंगा एयरपोर्ट पर 300 यात्री क्षमता का टर्मिनल भवन बनाया गया था। लेकिन यात्रियों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ से टर्मिनल भवन छोटा पड़ने लगा हैं। परंतु नये भवन निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू किए जाने से ये उम्मीद जागी हैं कि लोगों को दरभंगा एयरपोर्ट पर और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.