दरभंगा एयरपोर्ट जाने के लिए अब यात्रियों को परेशानी खत्म हो गई हैं। बता दें कि पहले यात्रियों को दरभंगा एयरबेस के मुख्य द्वार से प्रवेश के लिए जांच की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। जिसके लिए यात्रियों को घंटों गेट पर खड़े होना पड़ता था। इस दौरान बच्चे, गर्भवती महिला, बीमार और बुजुर्गो को काफी समस्याएं उठानी पड़ती थी। कड़ी धूप, गर्मी हो या बारिश उनको एयरपोर्ट टर्मिनल के भीतर जाने के लिए कड़ी प्रक्रिया से गुजरनी पड़ती थी।

लेकिन अब यात्रियों की परेशानी दूर हो गई हैं। दरभंगा एयरपोर्ट आने-जाने के लिए नया एप्रोच पुल यात्रियों के लिए खोल दिया गया हैं। बता दें कि इस पुल का उद्घाटन करीब तीन महीने पहले ही हो गया था, बावजूद इसके इस पर आवागमन बंद था। परंतु दशहरा के शुभ अवसर पर इस पुल को यात्रियों के लिए खोल दिया गया हैं।

दरभंगा एयरपोर्ट पर नया प्रवेश द्वार गेट खुल जाने के बाद यात्रियों को लंबे समय तक एयरबेस गेट पर खड़े होने से निजात मिल गई हैं। जहां पहले एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन तक आने वाले यात्रियों को दरभंगा एयरबेस के मेन गेट से करीब 300 मीटर पैदल चलना पड़ता था, वहीं अब नये गेट से 70 मीटर की दूरी तय कर टर्मिनल तक पहुंच रहे हैं इससे यात्रियों में खुशी देखी जा रही हैं।

दरभंगा एयरपोर्ट आने-जाने के लिए अलग-अलग गेट होने की वजह से आराम से यात्री निकल रहे हैं। वहीं शील्ड लगे होने के कारण धूप और बारिश से भी मुक्ति मिल गई हैं। बता दें कि कनेक्टिंग ब्रिज 21 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा हैं। जिसमें दोनों तरफ पैदल चलने के लिए डेढ़ मीटर चौड़ा पाथवे बनाया गया हैं। हालांकि अभी यात्रियों को ही इस नये पुल होकर एयरपोर्ट टर्मिनल तक जाने की अनुमति मिली हैं, वाहन सहित प्रवेश को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया हैं।
