दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट।

Darbhanga

दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में जोरदार गिरावट आई हैं। बताते चलें कि दरभंगा एयरपोर्ट से पहले की तरह अब भीड़ कम देखी जा रही हैं। जहां हवाई सफर को लेकर पैसेंजर की कमी आने लगी हैं। दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में ये गिरावट करीब चार दिनों से लगातार हो रही हैं। इसका सीधा असर फ्लाइट के उड़ान पर भी पड़ने लगा हैं।

यात्रियों की संख्या में कमी

यात्रियों की संख्या में कमी को लेकर एयरलाइंस ने फ्लाइट कम कर दिया हैं। लोगों की मानें तो लग्न का मौसम खत्म होना और भीषण गर्मी बताया जा रहा हैं। इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में भारी बारिश की वजह से लोग हवाई यात्रा करने से परहेज़ कर रहे हैं। आखिरकार कारण जो भी हो, दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही हैं।

स्थिति सामान्य होने पर यात्रियों की संख्या में इजाफा

मालूम हो कि दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा चालू की गई थी। जो बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव के बावजूद अधिक यात्रियों के हवाई सफर को लेकर एक रिकॉर्ड बना लिया था। उत्तर बिहार का इकलौता एयरपोर्ट दरभंगा में बन जाने से मिथिलांचल वासी की निर्भरता पटना एयरपोर्ट पर पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं का टोंटा हैं बावजूद यात्रियों की पसंद बना हुआ हैं। वहीं इसका दूसरा कारण यह भी हैं कि फ्लाइट की टिकटों में बेहताशा वृद्धि होने से यात्रियों की भीड़ कम होने लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.