एक दशक से टाइम-टेबुल में दौड़ रही दरभंगा-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से बहाल हो जाएगी। बताते चलें कि दरभंगा से राजस्थान के लिए ट्रेन परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी सहुलियत होगी। इस रूट पर ट्रेन चलाने को लेकर लंबे समय से यात्रियों द्वारा मांग की जा रही थी। और अब उनके इंतजार की घड़ी खत्म होने जा रही हैं। उत्तर बिहार से अजमेर आने-जाने वाले यात्रियों की परेशानी कम हो जाएगी।
ट्रेन चलेगी ट्रायल के रूप में

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने दरभंगा से अजमेर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं। बता दें कि दरभंगा-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा से सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते होते हुए अजमेर पहुंचेगी। फिलहाल इस ट्रेन को ट्रायल के रूप में चलाई जाएगी।
समय-सारिणी

ट्रेन संख्या-05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन 20 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से दोपहर के 01.15 में खुलेगी, जो अगले दिन गुरुवार को रात के 10.05 में अजमेर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन-05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से रात के 11.25 में खुलेगी, जो शनिवार को सुबह 06.50 में अजमेर पहुंचेगी। बता दें कि दरभंगा-अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।
