दरभंगा पर रेलवे मेहरबान, आज से इस रूट पर ट्रेन का परिचालन फिर से बहाल।

Bihar Darbhanga Desh Rajaniti Uncategorized

दरभंगा से राजस्थान जाने वाले यात्रियों का सफर आसान होने जा रहा है। जी हां, बताते चलें कि दरभंगा से अजमेर के बीच आज फिर से ट्रेन परिचालन बहाल होने जा रही हैं। रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दरभंगा से अजमेर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फिर से चलाने का निर्णय

मालूम हो कि दरभंगा से अजमेर के बीच चलने वाली 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 20 जुलाई 2022 से ही चलाया जा रहा था। लेकिन ठंड के मौसम में कोहरे-कुहासे की वजह से ट्रेन को अस्थाई रूप से बंद कर दिया था। लेकिन यात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने हेतु रेलवे द्वारा इसे फिर से शुरू करने का पत्र जारी कर दिया।

दरभंगा-अजमेर-दरभंगा ट्रेन मिथिला से राजस्थान के बीच एक सेतु

मालूम हो कि दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होने से मिथिला से राजस्थान के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक सेतु का काम करती हैं। इस रूट पर हमेशा इस ट्रेन का परिचालन होना चाहिए, जिससे यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत हो। खास बात यह है कि दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज होते हुए चलती है, जो सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-बगहा-कप्तानगंज-गोरखपुर होते हुए मथुरा-अजमेर तक जाती है। सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रेन सीतामढ़ी और मथुरा जो धार्मिक स्थल है, से होते हुए अजमेर जाती हैं।

ट्रेन परिचालन की समय-सारिणी

ट्रेन-05537 दरभंगा-अजमेर समर स्पेशल दरभंगा से बुधवार यानि आज से दोपहर 01.15 बजे खुलकर 02.20 में सीतामढ़ी, 02.51 में बैरगनिया, 03.50 में रक्सौल, 06 बजे नरकटियागंज होते हुए अगले दिन गुरूवार को रात 10.05 में अजमेर पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन-05538 अजमेर-दरभंगा समर स्पेशल अजमेर से गुरूवार को रात 11.25 में खुलेगी जो सभी निर्धारित स्टेशनों से गुजरते हुए शनिवार को दरभंगा पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

बता दें कि दरभंगा-अजमेर-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के 04 कोच हैं। वहीं यह ट्रेन दरभंगा और अजमेर के बीच सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, अछनेरा, बांदीकुई, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशन पर रूकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.