दरभंगा के यात्रियों को रेलवे ने दी खुशखबरी, इस स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में विस्तार।

Darbhanga

रेलवे द्वारा लगातार ट्रेन यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर समय-समय पर तमाम तरह की सुविधाएं बहाल की जा रही हैं। जहां इसी कड़ी में रेलवे ने दरभंगा से अजमेर और अजमेर से दरभंगा के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 08 ट्रिप को विस्तार दिया हैं। अब दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 06 अक्टूबर तक मिलती रहेगी।

08 ट्रिप में विस्तार

पूरी खबर विस्तार से बताते चलें कि ट्रेन संख्या-05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 17 अगस्त से लेकर 05 अक्टूबर तक आठ ट्रिप के लिए विस्तार दिया गया हैं। वहीं अजमेर से 18 अगस्त से लेकर 06 अक्टूबर आठ ट्रिप में विस्तार किया गया हैं। ट्रेन के परिचालन के बारे में जानकारी दें दे कि ट्रेन पूर्ववत समय अनुसार ही चलती रहेगी, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया हैं।

06 अक्टूबर तक अवधि विस्तार

मालूम हो कि दरभंगा से राजस्थान के लिए लंबे समय से ट्रेन की मांग की जा रही थी। जिसका काफी इंतजार के बाद ट्रेन 20 जुलाई से दरभंगा-अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 अगस्त तक ट्रायल के रूप में चलाने कार्य निर्णय लिया गया। जिसके बाद रेलवे ने दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 06 अक्टूबर तक कर दिया गया हैं। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

समय-सारिणी और रूट पूर्ववत

दरभंगा से अजमेर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन का रूट इस प्रकार हैं- दरभंगा-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा से सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते होते हुए अजमेर जाती हैं। वहीं ट्रेन चलने की समय-सारिणी भी पूर्ववत हैं। ट्रेन संख्या-05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से दोपहर के 01.15 में खुलती हैं, जो अगले दिन गुरुवार को रात के 10.05 में अजमेर पहुंचती हैं। इसी तरह ट्रेन-05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से रात के 11.25 में खुलकर, शनिवार को सुबह 06.50 में अजमेर पहुंचती हैं। बता दें कि दरभंगा-अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के 04 कोच हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.