दरभंगा से राजस्थान जाने वाले यात्रियों का सफर आसान होने जा रहा है। जी हां, बताते चलें कि दरभंगा से अजमेर के बीच फिर से ट्रेन परिचालन बहाल होने जा रही हैं। रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दरभंगा से अजमेर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं।

मालूम हो कि दरभंगा से अजमेर के बीच चलने वाली 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 20 जुलाई 2022 से ही चलाया जा रहा था। लेकिन ठंड के मौसम में कोहरे-कुहासे की वजह से ट्रेन को अस्थाई रूप से बंद कर दिया था। वहीं अब यात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने हेतु रेलवे ने इसे फिर से शुरू करने का पत्र जारी कर दिया।

मालूम हो कि दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होने से मिथिला से राजस्थान के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक सेतु का काम करती हैं। इस रूट पर हमेशा इस ट्रेन का परिचालन होना चाहिए, जिससे यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत हो।

खास बात यह है कि दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज होते हुए चलती है, जो सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-बगहा-कप्तानगंज-गोरखपुर होते हुए मथुरा-अजमेर तक जाती है। सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रेन सीतामढ़ी और मथुरा जो धार्मिक स्थल है, से होते हुए अजमेर जाती हैं।