दरभंगा के लोगों के लिए खुशखबरी हैं। जी हां रेलवे दक्षिण भारत के लिए आज से स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं। बताते चलें कि दक्षिण भारत की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए दरभंगा से एर्नाकुलम के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। दरभंगा से एर्नाकुलम के बीच स्पेशल ट्रेन आज से चलेगी। वहीं वापसी में एर्नाकुलम से ट्रेन 24 नवंबर से चलेगी।
यात्रियों को सुविधा

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए और उनको यात्रा में सहूलियत प्रदान करने हेतु समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा-जसीडीह-धनबाद-बोकारो-रांची के रास्ते दरभंगा से एर्नाकुलम के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा हैं। इन ट्रेनों के परिचालन से दरभंगा ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों के यात्रियों को सफर करने में सुविधा होगी।
दरभंगा-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन समय-सारिणी

ट्रेन-05555 दरभंगा-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को दरभंगा से रात 09.15 में खुलेगी, जो समस्तीपुर में 10.30, बरौनी में 11.40, 01.15 में किऊल, 02.25 में झाझा, 03.02 बजे जसीडीह और 05.55 में धनबाद स्टेशन पर रूकते हुए गुरुवार को 06 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन-05556 एर्नाकुलम-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को एर्नाकुलम से रात 09 बजे खुलेगी, जो रविवार को सुबह 06.30 में दरभंगा पहुंचेगी। बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी का एक कोच, थर्ड एसी के 03 कोच, स्लीपर क्लास के 12, साधारण श्रेणी के 06 और SLR के 02 कोच समेत कुल 24 कोच होंगे।
