दरभंगा में भीषण सड़क हादसा, भाई-बहन की मौके पर मौत वहीं मां गंभीर रूप से जख्मी।

Bihar Darbhanga Uncategorized

सड़क पर आये दिनों की हादसे की खबर सामने आती रही हैं। जिस तरह से हाइवे एवं सड़कों पर बेतरतीब ढंग से गाडियां चलाते नजर आते हैं वो नये हादसे को जन्म देते हैं। दरअसल कल घटे पूरे मामले को विस्तार से बताते चलें कि बुधवार को दरभंगा जिले के अतरबेल-जाले मार्ग के खोडीपाकड़ में बोलेरो और बाईक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

बता दें कि बाईक और बोलेरो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाईक समेत उस पर सवार सभी हवा में उछल गये। इस एक्सीडेंट में बाईक के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं बोलेरो बाइक को टक्कर मारते हुए आगे कई पेड़ों को रौंदते हुए लुढ़क गई। इस हादसे में बाईक पर सवार भाई-बहन की मौके पर मौत हो गई। वहीं इसमें मां और बोलेरो के ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। जहां से घायलों को इलाज के लिए सिंहवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जिसमें डॉक्टर ने भाई जिसकी उम्र 25, वहीं बहन की उम्र 20 वर्ष के करीब को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां और बोलेरो ड्राइवर को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने अतरबेल-जाले मार्ग को जाम कर दिया। जिससे लगभग एक घंटे तक दोनों तरफ गाड़ियों का तांता लग गया और जाम की स्थिति बन गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंची कमतौल और सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने लोगों को समझाया और जाम को खत्म कराया। इस घटना में जान गंवाने वाली 20 वर्षीय डॉली कुमारी छपरा में जीविका समूह से जुड़ी थी। और ये चंद दिनों पहले ही इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए घर आई थी। इसी बीच दादा का निधन हो गया, जिसकी वजह से वह गांव में रूक गई।

दादा के क्रिया-कर्म संपन्न होने के बाद अपनी मां और भाई राजा के साथ दरभंगा के कादिराबाद स्थित नानी के घर निकली थी। जहां ननिहाल में सबसे मिलकर छपरा के लिए रवाना होने वाली थी। इसी बीच खोडीपाकड़ में तेज गति से आ रही बोलेरो से बाईक की टक्कर हो गई। इस घटना को लेकर परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.