दरभंगा में जादू-टोना के नाम पर ढ़ाई साल के बच्चे की बलि।

Darbhanga

आज 21वीं सदी में भी देश में अनेक लोग अंधविश्वास में यकीन रखते हैं। यहां तक कि अक्सर बाबाओं, साधुओं, तांत्रिकों के बहकावे में आकर अपना धन, जान और इज्जत गंवा बैठते हैं। वहीं लोग दूसरों की जान भी ले लेते हैं। अंधविश्वास की ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना दरभंगा जिले सकतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर नारायणपुर के दरगाह टोल का हैं। श्याम चौपाल और गुलबिया देवी का ढ़ाई साल का बेटा सोमवार से गायब था। परिजनों ने बच्चे को लेकर काफी ढ़ूंढ़ा, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

फिर कहीं से जानकारी मिली कि बच्चा घर के आसपास ही हैं। जिसके बाद अगल-बगल के सभी घरों में खोजबीन की गई, इसी बीच एक निर्माणाधीन मकान से बच्चे का शव पाया गया, और शव के पास तंत्र-मंत्र से जुड़ी हुई सामान बिखरा पड़ा था। बता दें कि सोमवार से गायब बच्चे का शव जब मंगलवार को मिला, तो इलाके में सनसनी फैल गई। इस बात की खबर आग की तरह फ़ैल गई, और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी।

सैकड़ों लोगों का हुजूम घटनास्थल पर जमा हो गया। तंत्र-मंत्र कर बच्चे की हत्या का आरोप पड़ोस की महिला पर लगा, तो आक्रोशित लोगों ने महिला को पकड़कर खूब पीटा। आरोपित महिला के घर पर बच्चे का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया और महिला की जमकर पिटाई कर दी। इस की खबर पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस ने पहुंचकर महिला को लोगों के चंगुल से मुक्त कराया। महिला की गंभीर हालत देखते हुए डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं, जहां एफएसएल की टीम बुलाकर जांच कराई गई हैं। घटनास्थल की फोटोग्राफी करवायी गई हैं। जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता हैं। वहीं इस मामले को लेकर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया गया हैं। एक रिपोर्ट बच्चे की हत्या को लेकर तथा दूसरी आरोपी महिला की पिटाई का हैं। एसएसपी अवकाश कुमार के मुताबिक किसी भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.