अपने ही जब भक्षक बनने पर उतर आए तो फिर दूसरों के बारे में क्या कहना। जी हां दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक बच्चे के साथ उसके अपने द्वारा प्रताड़ित किए जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में जब बच्चे के पैर में जंजीर बांधा दिखा। बच्चा दर्द से बिलख रहा था, इसको लेकर जब लोगों ने बच्चे से पूछताछ शुरू की तो बच्चा दहाड़ मार-मारकर रोने लगा।

बच्चे द्वारा जब आपबीती बताई गई, उसे सुन लोग दंग रह गए। बच्चे के मुताबिक यह हालत किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता और दादी ने की हैं। खाना मांगने पर बड़ी ही बेरहमी से पिटाई करते हैं। बाहरी लोगों से खाना मांगने पर पैर में जंजीर बांध दिया हैं। छोटे बच्चे की बात सुनकर लोग अचंभित रह गए।

जिसके बाद लोगों ने तुरंत बच्चे के पांव से बेड़ी काटकर हटाया, और इसकी सूचना कमतौल थाने के पुलिस को दी। लेकिन इस खबर की जानकारी के बाद भी रविवार की देर शाम तक ना तो पुलिस पहुंची और ना ही बाल संरक्षण इकाई के कोई पदाधिकारी। इस मामले को लेकर जब बच्चे के पिता से जानकारी ली गई तो बताया कि लड़का आदेश का अवहेलना करता हैं, इसलिए पांव में बेड़ी लगा दी हैं।
