दरभंगा में दिन-दहाड़े चली ताबड़तोड़ गोलियां, कानून की उड़ी सरेआम धज्जियां।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

दरभंगा में अपराधी बेखौफ हो गये हैं। वो दरभंगा जहां शान्ति और अमन बहाल होता था वहां अब क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ रहा हैं। ताजा घटना बता दें कि दरभंगा में दिन-दहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं, जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं।

पूरी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते चले कि दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही चौक पर आज दिन-दहाड़े गोलीबारी की गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान स्थानीय रवि सिंह जो बालू-गिट्टी के व्यवसायी थे, के रूप में हुई वहीं घायल व्यक्ति का नाम श्रवण सिंह हैं जिनकी कमर में गोली लगी हैं। जिसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं।

घटना के बारे में खबर मिल रही हैं कि करीब 12 राउंड गोलियां बरसाई गई हैं। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क को तीन घंटे तक जाम कर दिया। लोगों के मुताबिक यह घटना आपसी वर्चस्व कायम करने को लेकर हैं। मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने समझा बुझाकर जाम ख़त्म कराया। कारण जो भी हो घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बना हुआ हैं।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद बहादुरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर 10 खोखा और दो कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही हैं, जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। साथ ही बता दें कि घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। तारालाही के रहने वाले रवि सिंह, भोला सिंह, विक्रम सिंह और श्रवण सिंह किसी काम को लेकर बाईक से समस्तीपुर गये थे, जिसके बाद दोपहर में सभी वहां से लौट रहे थे। दो बाईक पर ये दो-दो कर सवार थे। जैसे ही चारों लोहरसारी चौक पर पहुंचे, वहां पहले से गत लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें रवि सिंह को शरीर के अलग-अलग हिस्सों में आठ से दस गोली लगी, जिससे मौके पर उन्होंने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.