दरभंगा में आपसी विवाद में चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से जख्मी।

Darbhanga

बिहार आजकल जिस वजह से चर्चाओं में हैं वो हैं दिनदहाड़े अपराध की घटनाएं। अपराधियों का दुस्साहस चरम पर हैं। दरभंगा के मब्बी ओपी क्षेत्र के गेहूंमी में रविवार की देर रात आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई। बता दें कि इसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से फिर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घटना में गोली चलाने वाले आरोपी समेत दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार हुए व्यक्ति के पास से एक-एक बाइक और कार भी जब्त किया गया हैं। पूछताछ में पकड़ाए गये युवक ने बताया कि आपसी विवाद में गोली चली हैं, लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने नजदीक तालाब में पिस्टल फेंकने की बात कही हैं। जिसे बरामद करने के लिए पुलिस ने मछुआरों की मदद ली हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात गेहूंमी-शिवधारा रोड में कुछ युवक कार और बाइक से जुटे थे। जहां किसी बात को लेकर इतना विवाद बढ़ गया कि मारपीट की स्थिति हो गई और इसी बीच मोहल्ले के एक युवक ने पिस्टल निकाल कर गोली चला दी। गोली मनीष कुमार ( 25 वर्ष) के पेट में लगी। घटनास्थल पर मौजूद युवक ने आनन-फानन में बाइक पर उठाकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.