दरभंगा की ऐश्वर्या सुष्मिता “खाकी : द बिहार चैप्टर” में अपने दमदार अभिनय से सबके होश लूट लिए हैं। दरअसल ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज “खाकी द बिहार चैप्टर” वेब सीरीज धूम मचा रही हैं। वहीं इसमें दरभंगा की बेटी ऐश्वर्या सुष्मिता ने मीता देवी का किरदार निभाया हैं। जो गांव की साधारण महिला के किरदार में हैं। मीता देवी के किरदार में ऐश्वर्या सुष्मिता ने काफी दमदार अभिनय किया हैं। मीता देवी के अभिनय के फैंस कायल हो गए हैं।

बताते चलें कि ओटीटी प्लेटफार्म पर अनवरत वेब सीरीज रिलीज होती हैं। लेकिन कम ही अभिनेत्री होती हैं जो अपने एक्टिंग के बलबूते दर्शकों के दिल में घर कर जाती हैं। लेकिन खाकी: द बिहार चैप्टर से ऐश्वर्या सुष्मिता ने मीता देवी के किरदार से फैंस को अपना मुरीद बना लिया हैं। वेब सीरीज में ऐश्वर्या सुष्मिता का किरदार गांव की साधारण महिला का हैं। वहीं असल जिंदगी में ऐश्वर्या काफी बोल्ड और हॉट हैं।

ऐश्वर्या सुष्मिता नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए खाकी : द बिहार चैप्टर वेब सीरीज में अहम भूमिका में हैं। ऐश्वर्या सुष्मिता दरभंगा की रहने वाली हैं, और फैशन की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। बता दें कि ऐश्वर्या सुष्मिता ने केके मेनन के साथ स्पेशल ऑप्स 1.5 से वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा था। इस वेब सीरीज का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था।

वहीं अब इसके बाद ऐश्वर्या सुष्मिता “खाकी : द बिहार चैप्टर” में नजर आ रही हैं। खास बात तो यह हैं कि इस वेब सीरीज का निर्देशन भी नीरज पांडे ने किया हैं। मालूम हो कि वर्ष 2021 में ऐश्वर्या ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया, और अपनी पहली ही वेब सीरीज “स्पेशल ऑप्स 1.5” में अपनी भूमिका से सबका दिल जीत लिया। ऐश्वर्या सुष्मिता की अभिनय को काफी पसंद किया गया। वहीं अब खाकी : द बिहार चैप्टर में निभाए गए उनके किरदार तथा लुक को काफी पसंद किया जा रहा हैं।

ऐश्वर्या सुष्मिता मूल रूप से दरभंगा की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की हैं। कॉलेज के दिनों में नेशनल लेवल पर बैंडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं। मिस इंडिया कंपटीशन के माध्यम से शोबीज की दुनिया में ऐश्वर्या सुष्मिता ने अपना कदम रखा। वह कैंपस प्रिंसेस भी चुनी गई, जिसके बाद वह मुंबई आई और ऑडिशन देना शुरू कर दिया। ऐश्वर्या सुष्मिता ने प्रोफेशनल मॉडल बनने का निर्णय लिया और किंगफिशर सुपरमॉडल-3 में भाग लिया। जिसमें वह विजेता चुनी गई, और यही जीत उनके कैरियर में अहम बदलाव ले आई। किंगफिशर कैलेंडर शूट में भाग लेने का मौका मिला और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।

ऐश्वर्या सुष्मिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं। इसके अलावा वह मॉडलिंग की दुनिया में काफी एक्टिव हैं। ऐश्वर्या सुष्मिता सिंगर और बेली डांसर भी हैं। हालांकि खाकी : द बिहार चैप्टर में अपने किरदार की सादगी से सभी का दिल जीत लिया हैं। लेकिन असल जिंदगी में हॉट अभिनेत्रियों में शुमार हैं। और अब अपनी नयी वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।