दरभंगा की बेटी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी, देशभर में प्रथम स्थान।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

दरभंगा आज किसी नाम या पहचान का मोहताज नहीं रहा। बल्कि यहां कि काबिलियत ने देश भर में अपना परचम लहरा कर दरभंगा का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर ला खड़ा किया हैं। समय-समय पर यहां की प्रतिभा ने अपने काबिलियत की बदौलत दरभंगा का नाम रौशन किया हैं। ताजा मामला भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद प्रवेश परीक्षा का हैं। जिसमें दरभंगा की बेटी सिमरन ने देशभर में इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।

शुरुआत से ही पढ़ाई-लिखाई में तेज

दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड क्षेत्र के पोखरभिंडा की रहने वाली सिमरन शेखर बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज तर्रार हैं। जहां प्रारंभिक शिक्षा दरभंगा के जीसस एंड मैरी एकेडमी स्कूल से हुई तथा हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पटना से पूरी की हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च यूजी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें दरभंगा की बेटी सिमरन शेखर ने देशभर में टॉप किया हैं।

दरभंगा समेत बिहार के लिए गर्व

सिमरन शेखर की सफलता से दरभंगा समेत बिहार के लिए काफी गर्व की बात हैं। इस रिजल्ट के बाद सिमरन के परिजनों को बधाई देने का सिलसिला जारी हैं। सिमरन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों और शिक्षकों को दिया हैं। सिमरन के मुताबिक इनके सहयोग के बिना यह मुकाम हासिल करना नामुमकिन था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.