वो कहते हैं ना कि अगर कुछ करने या पाने का जुनून आपने ठान लिया है तो रास्ते में आने वाली कोई कठिनाई या बाधा रोड़ा नहीं बन सकती हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं हमारे दरभंगा की, जहां मामूली दुकान चलाने वाले मिन्नतुल्लाह की बेटी ने बिहार इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा में जिला टॉपर बनी हैं।

यास्मीन ने आर्ट्स स्ट्रीम में पूरे दरभंगा में टॉप किया हैं। यास्मीन के पिता एक दूकान चलाते हैं। बताते चलें कि दरभंगा+2 ओंकार हाई स्कूल की छात्रा यास्मीन प्रवीण आर्ट्स सब्जेक्ट में 500 में 458 अंक लाकर जिला टॉपर बन गई हैं। यास्मीन की सफलता पर केवल परिजन फूले नहीं समा रहे हैं, बल्कि बल्कि गांव में भी हर्ष का माहौल हैं।

यास्मीन की सफलता पर स्कूल प्रशासन भी काफी खुश हैं। आखिर हो भी क्यों नहीं, यास्मीन प्रवीण इस विधालय की पहली छात्रा हैं जिसने जिला में टॉप किया हैं। यास्मीन की सफलता पर जिला शिक्षा विभाग ने भी बधाई दी हैं।

यास्मीन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया हैं। यास्मीन का सपना शिक्षिका बनना हैं, वो शिक्षिका बनकर समाज में शिक्षा की अलख जगाना चाहती हैं। वहीं यास्मीन के पिता के कहे मुताबिक आगे का रास्ता मुश्किल जरूर हैं, लेकिन नामुमकिन नहीं।
