दरभंगा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दें कि दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई हैं। दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छठे सेमेस्टर का छात्र नयन कुमार नवादा जिले का रहने वाला था। नयन कुमार इंजीनियरिंग कॉलेज से करीब दो किलोमीटर दूर चक्का गांव के नजदीक एक प्राइवेट हॉस्टल में रह रहा था।
डॉक्टर ने किया मृत घोषित

दोस्तों का फोन कॉल नहीं रिसीव करने के बाद जब नयन के हॉस्टल पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। जहां दरवाजा नहीं खोलने की स्थिति में दरवाजा तोड़ दिया गया। जिसके बाद जो नजारा देखा सब दंग रह गए। पंखे से नयन का शव लटक रहा था, जिसके बाद आनन-फानन में अन्य को सूचना दी गई और पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने नयन को मृत घोषित कर दिया। मामले की पड़ताल करने पहुंची पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं।
सभी बिंदुओं पर जांच

वहीं नवादा से पहुंचे नयन कुमार के परिजनों ने खुदकुशी के कारणों को बताने में असमर्थता जताई हैं। नयन के पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की वजह हैं। घटना की सूचना मिलते ही मब्बी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया हैं। पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही हैं, जिससे यह पता चले कि छात्र ने खुदकुशी की हैं या किसी ने हत्या कर फंदे से लटका दिया।
